पुलिस जमीन पर कब्ज़ा केरा रही है दबंगो के साथ मिल

बुलंदशहर। जनौरा निवासी सुंदर पुत्र खेमा सिंह ने डीएम को दिए शिकायत पत्र बताया कि जमीन के बटवारे को लेकर परिवार के लोगों से विवाद चल रहा है। पिछले दिनों उसके तहेरे भाइयों ने पुलिस से साठगांठ करके उसकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर लिया है। पुलिस ने साठगांठ करा कर उसकी जमीन पर कब्जा करा दिया है। थाना पर शिकायत लेकर पहुंचे उसके माता-पिता की शिकायत दर्ज करने के बजाय पुलिस ने उनके साथ मारपीट कर थाना में बैठा लिया। जबरन दबाव बनाकर पुलिस ने फैसला कर दिया। जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर पुलिस झूठे मुकदमें जेल भेजने की धमकी दे रही है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है। दबंग उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।