बुलंदशहर। नरसेना थाना पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की एक गोली 20 हजार के इनामी बदमाश के पैर में जा लगी। जबकि दो बदमाश भागने लगे। जंगल में कांबिंग के दौरान इन दोनों बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनामी बदमाश हत्या व लूट जैसे संगीन मुकदमों में वांछित चल रहा था। पुलिस का कहना है कि तीनों बदमाश किसी बड़ी लूट को अंजाम देने के लिए जा रहे थे।
एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नरसेना थाना प्रभारी संदीप कुमार को इन बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद थाना प्रभारी और उनकी टीम सबदलपुर बंबे की पुलिया के पास वाहनों की चेकिग करने लगे। इसी दौरान एक बाइक पर तीन बदमाश आए। उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी और भागने लगे। पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो एक बदमाश को जा लगी। जबकि दो जंगल में छिप गए। इसके बाद पुलिस ने कांबिग अभियान चलाकर दोनों बदमाशों को भी पकड़ लिया गया। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम सचिन पुत्र ओमप्रकाश उर्फ डिप्टी निवासी मोहल्ला रोगनग्रान जहांगीराबाद, हसन पुत्र मेहरबान निवासी दौला रजपुरा थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर, कुशलपाल सिंह उर्फ केपी पुत्र गुलाब सिंह निवासी बैर बादशाहपुर थाना ककोड़ बताया। तीनों के पास से पुलिस को एक बाइक, एक रिवाल्वर .32 बोर, एक तमंचा, एक चाकू बरामद हुआ है। तीनों के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ का भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सचिन पर दर्ज है 18 मुकदमे सचिन एक कुख्यात बदमाश है। उस पर बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ आदि जिलों में 18 मुकदमे दर्ज है। एसपी सिटी ने बताया कि 24 मई 2019 को सचिन ने अपने साथ सर्वेद्र गुर्जर, राहुल शर्मा, हर्षित, गोविंद के साथ मिलकर युसुफपुर में जुए के पैसे लूटने के बाद एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सर्वेद्र और गोविद को पकड़ लिया गया था। सचिन पुलिस पर गोली चलाते हुए फरार हो गया था। इसके बाद एसएसपी की तरफ से सचिन पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था।