मुज़फ्फरनगर। रविवार से मंगलवार तक बंद रहे बैंकों को लेकर बढ़ी परेशानी बुधवार को खत्म तो हो गई। लोगों को बैंक के खुलने से राहत तो मिली पर लोगों की भीड बढ़ जाने से काफी समस्याएं भी हुई। जगह-जगह एटीएम पर लंबी कतारे देखने को मिली और भीड़ की परेशानी के बीच लोग उलझे रहे।
मंगलवार को शांतिपूर्ण होली के बाद जब बैंक खुले तो एकाएक लोगों की भीड बढ़ती चली गर्इ। जिससे बैंक के कर्मचारियों पर भी काम का दबाव बढ़ गया। शहर के तमाम एटीएम और बैंक पर ग्राहकों की भीड रही। शहर सहित जनपद की 299 बैंक शाखा व 249 एटीएम पर ग्राहक की भीड़ रही।
होली पर्व के मद्देनजर बैंक बंद होने से लोगों को तो परेशानी हुई ही पर एटीएम के खुले रहने पर भी कई एटीएम मशीनों में कैश की व्यवस्था न होने से ग्राहकों को ज्यादा समस्या हुुुई। शहर सहित जनपद के तमाम एटीएम में कैश की व्यवस्था नहीं थी। जिससे लोगों को खदरीदारी करने व जरुरत की चीजों को खरीदने के लिए परेशानी उठानी पडी।
14 मार्च को बैंक रहेंगे बंद
12 व 13 तारीख में बैंक खुले रहेगे। लेकिन 14 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसलिए जरूरी कार्य को 14 मार्च से पहले ही पूरा कर ले। एसपीआई क्षेत्र के सात के सहायक महाप्रबधक अनिल दीवानी ने बताया कि बैंक के बंद होने के बाद भी एटीएम में कैश की व्यवस्था रहेगी।