वाराणसी। पूर्वांचल के दो जिलों में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के इंटर मीडिएट 12वीं का भौतिक विज्ञान का सॉल्वड पेपर आउट होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बलिया और मऊ जिले में कॉपियां बिकने लगी हैं। जबकि गुरुवार को दूसरी पाली में भौतिक विज्ञान का पेपर होना था। देर शाम प्रकरण में हल कर वायरल करने के आरोप में दो शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जबकि तीसरे की तलाश है। बलिया जिले के परीक्षा शुरू होने से घंटो पहले नगरा व आसपास के बाजारों में इंटर भौतिक विज्ञान पेपर आउट हो गया और हल कापियां बिकने लगीं। प्रश्नपत्र व हल कापियों के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। नकल माफियाओं ने खुलेआम महंगे दामों पर हल कापियों को बेचा और यह भी बताया कि इससे संबंधित प्रश्न पत्र किस केंद्र पर है।हालांकि परीक्षा शुरू होने के घंटो बाद तक शिक्षा विभाग के अधिकारी इससे इंकार करते रहे।
गुरुवार को दूसरी पाली इंटरमीडिएट के कई विषयों के साथ ही भौतक विज्ञान की भी परीक्षा हैसुबह करीब 10 बजे नगरा आसपासक बा की हल कापियां बिकने लगीं और नकल माफिया उन्हें केंद्रों का नाम बताते रहेए जहां इससे संबंधित प्रश्नपत्र भेजे गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने बताया कि कोई भी प्रश्नपत्र आउट नहीं हुआ हैए हलकापियों से संबंधित प्रश्नपत्र होगा तो कार्रवाई होगी। यूपी बोर्ड की बृहस्पतिवार को द्वितीय पाली में होने वाले इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान परीक्षा का एक्सवाई सीरीज का प्रश्नपत्र सुबह ही आउट हो गया। इसे हल कर वायरल करने देर शाम प्रकरण में हल कर वायरल करने आरोप में दो शिक्षकों को पुलिस हिरासत में ले लिया।