परीक्षा देकर लौट रहे छात्र पर हमला

मेरठ। नगर के गांधी स्मारक मेरठ। नगर के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रहे छात्र पर लाठी डंडों से हमला रामनगर निवासी अनुराग धामा पुत्र सोबीर सिंह गांधी स्मारक देवनागरी इंटर कॉलेज से इंटर फिजिक्स की परीक्षा देकर बाइक द्वारा लौट रहा था कॉलेज के समीप घात लगाए चार पांच अज्ञात युवकों ने बाइक सवार युवक पर लाठी डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे पीड़ित का सिर फूट गया छात्रों के इकट्ठा होने पर हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए पीड़ित के पिता ने 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है वहीं दीपक गिरी पुत्र पप्पू गिरी निवासी परीक्षितगढ़ धनपुर से फिजिक्स की परीक्षा देकर लौट रहा था रास्ते में अहमदनगर बढला में दुर्वेशपुर बस अड्डे के पास बुग्गी से उनका रास्ता रोक कर लाठियों से हमला कर दिया पीड़ित ने एक युवक के नामजद तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है थानाध्यक्ष कैलाश चंद ने बताया कि जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।