संभल । मुरादाबाद से आए भ्रष्टाचार निवारण संगठन इंचार्ज अब्दुल रज्जाक ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि संभल के नखासा थाना के सब इंस्पेक्टर चरण सिंह को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। यह पीडित से इससे पहले भी 25 हजार रिश्वत ले चुके थे । उन्होंने बताया कि कलुआ निवासी सैदपुर जस कोली ने मुरादाबाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन शिकायत की थी कि उनकी पुत्रवधू हेमलता ने उनके खिलाफ दहेज एक्ट का एक मुकदमा दर्ज कराया जिसमें परिवार सहित 8 लोगों को आरोपी बनाया उक्त मामले की विवेचना नखासा थाने के सब इस्पेक्टर चरण सिंह कर रहे थे ।
उन्होंने गंभीर धाराओं को हटाने के लिए हमसे 25000 ले लिए। और 25000 की मांग कर रहे थे । उक्त मामले एसआई चरण सिंह को 25000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चलें कि इससे लगभग 25 दिन पहले संभल जिले के क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर सहदेव सिंह को भी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था ।