उन्नावकस्टडी सिपाहियों को ट्रैक्टर से रौंदा

आगरा।  मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में यमुना नदी के कंजौली घाट पर बालू का अवैध खनन होता है। गुरुवार सुबह पांच बजे खनन माफिया अनूप चौधरी अपने गुर्गों के साथ बालू से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सांगना से ला रहा था। वहां तैनात चीता मोबाइल के सिपाही दलवीर सिंह और सोनू कुमार ने रोकने की कोशिश की।


खनन माफिया और उसके गुर्गों ने बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। दलवीर के चेहरे में फ्रैक्चर हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोनू के भी मामूली चोट आई है। सिपाहियों के फोन करने पर रुनकता चौकी से फोर्स पहुंच गया। खनन माफिया ने ट्रैक्टर से पुलिस जीप में भी टक्कर मार दी।