नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर प्रदेश में बिगड़े माहौल को देखते हुए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (एकेटीयू) ने 19 व 20 दिसंबर को आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। कुछ लोगों सोशल मीडिया पर परीक्षा निरस्त न होने पर संदेश वायरल कर दिया। इस कारण नॉलेज पार्क के विभिन्न केंद्रों पर बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा देने पहुंच गए। जिसके बाद छात्रों को जानकारी होने पर उन्हें केंद्र से लौटना पड़ा। एकेटीयू से संबद्ध कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। विवि के परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार का कहना है निरस्त हुई परीक्षा आयोजन के लिए जल्द ही तिथि की घोषणा होगी। 29 दिसंबर को या 2 जनवरी के बाद स्थगित परीक्षा आयोजित कराने पर विचार किया जा रहा है
29 दिसंबर या दो जनवरी को एकेटीयू की स्थगित परीक्षा