नगर निगम और प्राधिकरण ने जमीन कब्जामुक्त कराई

नगर निगम के प्रवर्तन दल और विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने बुधवार को दरा कोटलता में एक भूखंड को कब्जामुक्त कराया। इस भूखंड पर दशकों से कब्जा था, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये से अधिक है। बुधवार को टीम ने भूखंड पर कब्जा लेते हुए नगर निगम का बोर्ड लगा दिया।
प्रवर्तन दल प्रभारी बीएस नेगी अपनी टीम सदस्यों कैप्टन नरेश चंद, मेजर प्यारे सिंह, हेमराज सिंह, प्रदीप, संदीप, पवन, प्रवीण, तहसीलदार अमित के अलावा एसडीए से मदनपाल, शमीम अख्तर आदि को साथ लेकर दरा कोटलता पहुंचे। यहां एक व्यक्ति ने करीब 510 वर्ग मीटर के भूखंड पर कब्जा किया हुआ था। इसमें 260 वर्ग मीटर जमीन नगर निगम तथा 250 वर्ग मीटर जमीन विकास प्राधिकरण की है। टीम ने भूखंड पर हुए कार्यों को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कराते हुए भूखंड पर कब्जा लिया और नगर निगम का बोर्ड लगा दिया। भूखंड की बाजारी कीमत 60 लाख रुपये से अधिक है।