सहारनपुर। मौसम का मिजाज रोज बदल रहा है। कभी घने बादलों से बूंदाबांदी तो कभी तेज सर्द हवाओं ने ठंड का अहसास कराना शुरू कर दिया है। मंगलवार की रात जनपद में कहीं-कहीं पर हुई बारिश ठंड बढ़ा दी है, ठंड के चलते लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे हैं।
पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। सुबह जब लोग उठते हैं तो ठंड और सूर्य उदय के पश्चात मौसम का मिजाज गर्म होने लगता है। तेज हवाएं चलें तो ठंड का अहसास होने लगता है और हवा बंद होने पर मौसम अपने गरम होने का अहसास कराने लगता है। बुधवार को सुबह से ही बादलों की आंख-मिचौली जारी रही।
सुबह की शुरुआत घने बादलों के साथ हुई तथा दोपहर में मामूली बूंदाबांदी के बीच हवा बंद होने से घमस बढ़ी। दोपहर बाद धूप चमकी जरूर लेकिन फीकी-फीकी सी रही। शाम में फिर से ठंडी हवाओं ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया था। यही कारण है कि पारे में उतार-चढ़ाव थम नहीं पा रहा है।
बुधवार को तापमान अधिकतम 24.2 डिग्री तथा न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम वेधशाला प्रभारी उमेश कुमार अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने, बादल छाने के अलावा कभी कभार बूंदाबांदी की संभावना जता रहे हैं।