गंगोह। पराली व गन्ने की पत्ती जलाने से लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय की सख्ती को देखते हुए प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। गांव लखनौती के प्रधान प्रतिनिधि के नौकरों द्वारा गन्ने की पत्ती जलाने पर कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूलने के बाद चेतावनी देकर छोड़ा गया।
एसडीएम नकुड़ पूर्ण सिंह राणा ने बुधवार को टीम के साथ लखनौती के जंगल में गन्ने की पत्ती जलाने की सूचना पर छापा मारा। वहां उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि अब्बास चौधरी के नौकरों को पत्ती जलाते हुए पकड़ लिया। प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि उन्हें पराली न जलाने की तो जानकारी थी, मगर गन्ने की पत्ती जलाने पर पाबंदी होने की जानकारी उन्हें नहीं थी, जिस कारण यह गलती हो गई। एसडीएम ने पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूलकर चेतावनी देकर छोड़ दिया। एसडीएम के साथ तहसीलदार देवेंद्र सिंह, थाना प्रभारी भागवत सिंह सहित राजस्व व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।