देवबंद। खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर बन दूध कारोबारी के घर पर छापामारी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने उक्त कारोबारी समेत कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापामारी करते हुए दूध, पनीर समेत कई वस्तुओं के नमूने भरकर प्रयोगशाला में भेजे।
- वेद विहार स्थित अनुज त्यागी के प्लांट में पहुंची थी टीम
- शनिवार को दूध कारोबारी से हुई थी मारपीट
बुधवार को खाद्य विभाग के मंडल अधिकारी संदीप कुमार चौरसिया और जिला खाद्य अधिकारी रणधीर सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम ने देवबंद के वेद विहार स्थित दूध कारोबारी अनुज त्यागी के प्लांट पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने यहां से दूध, क्रीम, पनीर के नमूने भरे। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम मलखान सिंह चौक पर पहुंची, और यहां एक डेयरी पर छापामारी की, लेकिन इस दौरान डेयरी स्वामी मौके से फरार हो गया। हालांकि टीम ने सनव्वर की डेयरी से दूध का नमूना भर लिया।
नगर में टीम की मौजूदगी की सूचना पर डेयरी संचालक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर फरार हो गए। जिला खाद्य विभाग अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि वेद विहार स्थित मुंतजीर की डेयरी से दूध, क्रीम और पनीर का नमूना भर जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि उक्त छापेमारी शिकायतों के आधार पर की गई थी छापामारी के दौरान टीम में देवबंद खाद्य अधिकारी इंद्रपाल यादव भी मौजूद रहे। वहीं, वेद विहार स्थित दूध कारोबारी के अनुज के यहां खाद्य विभाग टीम की छापामारी नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुई है।
उधर, बुधवार को नगर के वेद विहार स्थित दूध कारोबारी अनुज त्यागी के यहां हुई छापामारी के मामले में त्यागी समाज ने रोष जताते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन साजिश के तहत त्यागी समाज का शोषण कर रहा है। त्यागी सभा के अध्यक्ष बीरबल भारद्वाज ने कहा कि खाद्य विभाग और पुलिस की मिली भगत के मामले को त्यागी समाज भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी और भाजपा हाईकमान को अवगत कराएगा। त्यागी समाज का शोषण करने वाले अधिकारियों पर अगर कार्रवाई नहीं हुई तो जिलाधिकारी और कमिश्नर से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की जाएगी।