बाइक से पटाखे जैसी आवाज निकाली तो होगी कार्रवाई

मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकाली तो सीज करने की कार्रवाई तो होगी ही साथ ही चालक और मोटरसाइकिल के मिस्त्री के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र में जगह-जगह पर चेतावनी के होर्डिंग लगवा दिए हैं।


 

सदर कोतवाली क्षेत्र में पटाखा की आवाज करने वाली मोटरसाइकिलों की भरमार हो गई थी। जिससे लोगों ने परेशान होकर अधिकारियों से शिकायत की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियान चलाया। सदर कोतवाली पुलिस ने एक सप्ताह में ही 16 मोटरसाइकिलें सीज कर दी थीं। जिससे हड़कंप मच गया। नेताओं की सिफारिशें भी आने लगीं। अब सदर कोतवाली पुलिस ने पूरे सदर क्षेत्र में चेतावनी होर्डिंग लगवा दिए हैं। जिसमें चेतावनी दी गई है कि थाना सदर बाजार क्षेत्र में पटाखे वाली मोटरसाइकिल पकड़े जाने पर चालक एवं मोटरसाइकिल के मिस्त्री के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे होर्डिंग रेलवे स्टेशन, कोर्ट रोड, घंटाघर, दिल्ली रोड, हसनपुर चौक एवं प्रत्येक चौराहे पर लगवा दिए हैं। सदर कोतवाली निरीक्षक पंकज पंत का कहना है कि उन्होंने चेतावनी बोर्ड लगवा दिए हैं। फिर भी कोई मोटरसाइकिल से पटाखा चलाता हुआ पकड़ा गया तो उसकी मोटरसाइकिल सीज कर कार्रवाई की जाएगी।